UPSSSC BDO recruitment 2018:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया सुरु कर दी है इसके लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम-
आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें हिंदी परिज्ञान एवं लेखन 100 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षा 100 अंक तथा सामान्य ज्ञान 100 अंक के होंगे। सभी प्रश्नों में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे और भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।
प्रवेशपत्र-
परीक्षार्थी अपने प्रवेशपत्र UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएमएस व मेल से भेजी जाएगी सूचना-
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक परीक्षा में कुल 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनकी सुविधा के लिए फार्म भरते समय दिए गए उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी परीक्षा संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी। परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षा में पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है, जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।