एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने क्रू-कंट्रोलर और असिस्टेंट क्रू-कंट्रोलर के पदों पर कुल 17 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां पांच साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी।
अनुबंध की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। सभी पदों की नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये दिल्ली में की जाएंगी। इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां 11,12,18 और 19 दिसंबर 2018 हैं।
पद योग्यता, आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी इस प्रकार है :
क्रू-कंट्रोलर, पद : 11 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। कम्प्यूटर पर कार्य करने में दक्ष हो। क्रू कंट्रोलर के पद पर तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
मासिक वेतन : 36,000 रुपये।
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 11 और 18 दिसंबर 2018 (सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक)
असिस्टेंट क्रू-कंट्रोलर, पद : 06 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। कम्प्यूटर पर कार्य करने में दक्ष हो। क्रू कंट्रोलर के पद पर न्यूनतम 18 माह कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
मासिक वेतन : 30,000 रुपये।
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 12 और 19 दिसंबर 2018 (सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक)
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 45 वर्ष। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की गणना 01 दिसंबर 2018 के अनुसार की जाएंगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- 1,500 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
डीडी ‘एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड’ के पक्ष में दिल्ली में देय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया- वेबसाइट www.airindia.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर करियर लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Walk-in Interview Crew Controller and Assistant Crew Controller लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप दिया हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। या खुद से तैयार कर लें।
अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
तैयार आवेदन पत्र के साथ डिमांड ड्राफ्ट और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करके निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।
वॉक-इन-इंटरव्यू स्थल- अलाइंस एयर, अलाइंस भवन
डोमेस्टिक टर्मिनल-1, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110037
महत्वपूर्ण तिथियां- वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 11,12,18 और 19 दिसंबर 2018
अधिक जानकारी के लिए- फोन : 011-25672735,25675793
वेबसाइट : www.airindia.in