एनपीसीआईएल ने 13 रिक्त पदों पर आवेदन मंगवाए हैं

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न श्रेणी में 13 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत मद्रास एटॉमिक पावर स्टेसन (एमएपीएस) में असिस्टेंट ग्रेड-I के पद पर नियुक्तियां होंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 27 नवंबर से होगी।

पद और योग्यता सहित आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें-

असिस्टेंट ग्रेड-1 (एचआर), पद: 05 (अनारक्षित 04)
असिस्टेंट ग्रेड-1 (एफएंडए), पद: 05 (अनारक्षित 03)
असिस्टेंट ग्रेड-1 (सीएंडएमएम), पद: 03 (अनारक्षित 01)

वेतनमान: उपरोक्त सभी पद के लिए 25,500 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

उम्र सीमा: उपरोक्त सभी पद के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 28 साल।

आवेदन शुल्क: इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन प्रक्रियाः
ऑनलाइन आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट (www.npcilcareers.co.in) के करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

किसी तरह की कोई दिक्कत आने पर आप https://www.ideasfollow.com/ के सेक्शन “Ask Your Questions to our Expert ” पे आकर हमारे एक्सपर्ट की सहायता निशुल्क ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 27 नवंबर 2018