UPTET Result 2018: यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित

UPTET Result 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) के उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह परिणाम आप UPTET की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं। यूपीटेट रिजल्ट जारी होने साथ ही टीईटी में सफल उम्मीदवार जनवरी में माह में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे।




आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के प्राथमिक स्तर का परिणाम मंगलवार की देर रात घोषित कर दिया गया था। शासन ने 15 अक्तूबर को जारी समय सारिणी में संशोधन करते हुए प्राथमिक स्तर का परिणाम पांच दिसंबर तक जारी होने की बात कही थी। लेकिन परिणाम इससे एक दिन पूर्व ही जारी कर दिया गया। हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर परिणाम पांच दिसंबर को दोपहर बाद देखने को मिला ।

15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इसबार लगभग दोगुनी है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में इसबार 33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।