CISF Recruitment 2018: सीआईएसएफ (CISF) ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) के कुल 519 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की निम्नतम योग्यता ग्रेजुएट है। 15 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पद का नाम- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)
पदों की संख्या- कुल 519 पद
निम्नतम योग्यता- ग्रेजुएट
उम्र सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
चयन का आधार- उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।
आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट पर Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। अब अपना आवेदन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीआईजी को भेजें। जैसे- डीआईजी (NZ-1) नई दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई आदि।
और अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें।
Related Jobs/Articles
- UPSSSC Recruitment 2018: कृषि मंडी परिषद में 284 भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन
- Medical Services Recruitment Board, Tamil Nadu Recruitment 2016 – (547 Posts) for Assistant Surgeon Jobs
- Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) Recruitment 2016 – (1463 seats) for Group B & C Jobs
- Hindustan Petroleum Recruitment 2016 – (02 seats) for Junior Administrative Assistant (Group C) Jobs
- Ministry of Defence Recruitment 2016 – (16 Posts) for MTS, Steno, LDC, Driver, Kotwal Jobs
- Cantonment Board Deolali Recruitment 2016 – (07 Posts) for Computer Programmer, & Assistant Teacher Jobs
- Diesel Locomotive Works (DLW) Varanasi Recruitment 2016 – (25 posts) for Sports Quota Jobs
- Delhi Metro Rail Corporation Limited DMRC, Govt. of Delhi (DMRC) Recruitment 2016 – 1509 Assistant Manager/ Finance, Junior Engineer, Station Controller, Train Operator, Office Assistant, Steno, Maintainer, Office Assistant Jobs
- Heavy Water Board (HWB) Recruitment 2016 (46 posts) for Driver, Steno, Clerk, Nurse and Pharmacist Jobs
- WEBCSC Cooperative Service Commission West Bengal Recruitment 2016 (25 jobs) for Clerical, Cashier, Office Assistant, Supervisor & Senior Assistant Posts